डॉ. बाबासाहब आंबेडकर द्वारा लिखित संपूर्ण पुस्तकों की सूची

भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर एक प्रभावशाली लेखक थे। उन्होंने विभिन्न विषयों पर कई पुस्तकें लिखीं। डॉ. आंबेडकर की पुस्तकें तथा उनके विचारों को जानना महत्वपूर्ण है। आज के इस लेख में हम बाबासाहब द्वारा लिखित संपूर्ण पुस्तकों के नाम जानने वाले हैं।

 हा लेख मराठीत वाचा 

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर द्वारा लिखित संपूर्ण पुस्तकों की सूची
डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की पुस्तकें और उनके नाम (फोटो: dheeraj1shrikhande)

डॉ. आंबेडकर की पुस्तकें

डॉ भीमराव आंबेडकर प्रतिभाशाली एवं जुंझारू लेखक थे। उनको पढने में बहोत रूची थी तथा वे लेखन में भी रूची रखते थे। इसके चलते उन्होंने मुंबई के अपने घर राजगृह में ही एक समृद्ध ग्रंथालय का निर्माण किया था, जिसमें उनकी 50 हजार से भी अधिक किताबें थी।

अपने लेखन द्वारा बाबासाहब ने दलितों व देश की समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने लिखे हुए महत्वपूर्ण ग्रंथो में, अनहिलेशन ऑफ कास्ट, द बुद्ध अँड हिज धम्म, कास्ट इन इंडिया, हू वेअर द शूद्राज?, रिडल्स इन हिंदुइझम आदि शामिल हैं। डॉ. आंबेडकर की पुस्तकें

32 किताबें और मोनोग्राफ (22 पुर्ण तथा 10 अधुरी किताबें), 10 ज्ञापन, साक्ष्य और वक्तव्य, 10 अनुसंधान दस्तावेज, लेखों और पुस्तकों की समीक्षा एवं 10 प्रस्तावना और भविष्यवाणियां इतनी सारी डॉ आंबेडकर की अंग्रेजी भाषा की रचनाएँ हैं। उन्हें ग्यारह भाषाओं का ज्ञान था, जिसमें मराठी (मातृभाषा), अंग्रेजी, हिन्दी, पालि, संस्कृत, गुजराती, जर्मन, फारसी, फ्रेंच, कन्नड और बंगाली ये भाषाएँ शामील है।  डॉ. आंबेडकर की पुस्तकें

डॉ आंबेडकर ने अपने समकालिक सभी राजनेताओं की तुलना में सबसे अधिक लेखन किया हैं। उनका अधिकांश लेखन अंग्रेज़ी में हैं। सामाजिक संघर्ष में हमेशा सक्रिय और व्यस्त होने के साथ ही, उनके द्वारा रचित अनेकों किताबें, निबंध, लेख एवं भाषणों का बड़ा संग्रह है।

वे असामान्य प्रतिभा के धनी थे। उनके साहित्यिक रचनाओं को उनके विशिष्ट सामाजिक दृष्टिकोण, और विद्वता के लिए जाना जाता है, जिनमें उनकी दूरदृष्टि और अपने समय के आगे की सोच की झलक मिलती है। बाबासाहब के ग्रंथ भारत सहित पुरे विश्व में बहुत पढे जाते है।

भगवान बुद्ध और उनका धम्म यह उनका ग्रंथ ‘भारतीय बौद्धों का धर्मग्रंथ’ है तथा बौद्ध देशों में महत्वपुर्ण है। उनके डि.एस.सी. प्रबंध द प्रॉब्लम ऑफ द रूपी : इट्स ओरिजिन ॲन्ड इट्स सोल्युशन से भारत के केन्द्रिय बैंक यानी भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना हुई है।

 

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की पुस्तकें एवं अन्य लेखन साहित्य 

ग्रंथ-पुस्तकें और प्रबंध

  1. Administration and Finance of the East India Company
  2. The Evolution of Provincial Finance in British India
  3. The Problem of the Rupee: Its Origin and Its Solution
  4. Annihilation of Caste
  5. Which Way to Emancipation?
  6. Federation versus Freedom
  7. Pakistan or the Partition of India
  8. Rande, Gandhi and Jinaah
  9. Mr. Gandhi and the Emancipation of the Untouchables
  10. What Congress and Gandhi Have Done to the Untouchables
  11. Communal Deadlock and a Way to Solve It
  12. Who Were the Shudras?
  13. A Critique of The Proposals of Cabinet Mission for Indian Constitutional changes in so far as they affect the Scheduled Castes (Untouchable)
  14. The Cabinet Mission and the Untouchables
  15. States and Minorities
  16. Maharashtra as a Linguistic Province
  17. The Untouchables: Who Were They and Why They Became Untouchables
  18. Thoughts on Linguistic States: A Critique of the Report of the States Reorganization Commission
  19. The Buddha and His Dhamma
  20. Riddles in Hinduism
  21. Dictionary of the Pali Language (Pali-English)
  22. The Pali Grammar
  23. Waiting for a Visa
  24. A People at Bay
  25. Untouchables or the Children of India’s Ghetto
  26. Can I be a Hindu?
  27. What the Brahmins Have Done to the Hindus
  28. Essays of Bhagwat Gita
  29. India and Communism
  30. Revolution and Counter-revolution in Ancient India
  31. Buddha and Karl Marx
  32. Constitution and Constitutionalism

 

ज्ञापन, साक्ष्य और वक्तव्य

  1. On Franchise and Framing Constituencies
  2. Statement of Evidence to the Royal Commission of Indian Currency
  3. Protection of the Interests of the Depressed Classes
  4. State of Education of the Depressed Classes in the Bombay Presidency
  5. Constitution of the Government of Bombay Presidency
  6. A Scheme of Political Safeguards for the Protection of the Depressed Classes in the Future Constitution of a Self- governing India
  7. The Claims of the Depressed Classes for Special Representation
  8. Franchise and Tests of Untouchability
  9. The Cripps Proposals on Constitutional Advancement
  10. Grievances of the Scheduled Castes

 

शोध पत्र, लेख और पुस्तकों की समीक्षा

  1. Castes in India: Their Genesis, Mechanism and Development
  2. Mr. Russel and the Reconstruction of Society
  3. Small Holdings in India and Their Remedies
  4. Currency and Exchanges
  5. The Present Problem of Indian Currency
  6. Report of Taxation Enquiry Committee
  7. Thoughts on the Reform of Legal Education in the Bombay Presidency
  8. The Rise and Fall of Hindu Women
  9. Need for Checks and Balances
  10. Buddha Pooja Path (Marathi)

 

प्रस्तावना और भविष्यवाणियां

  1. Forward to Untouchable Workers of Bombay City
  2. Forward to Commodity Exchange
  3. Preface to the Essence of Buddhism
  4. Forward to Social Insurance and India
  5. Preface to Rashtra Raksha ke Vaidik Sadhan

अभी तक नहीं छपा संपूर्ण डॉ. आंबेडकर साहित्य!

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर: राइटिंग्स एण्ड स्पीचेज

महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा विभाग ने डॉ बाबासाहब आंबेडकर के सम्पूर्ण साहित्य को कई खण्डों में प्रकाशित करने की योजना बनायी है और उसके लिए 15 मार्च 1976 को डॉ॰ बाबासाहेब आंबेडकर मटेरियल पब्लिकेशन कमिटी कि स्थापना की। इसके अन्तर्गत 2019 तक ‘डॉ॰ बाबासाहेब आंबेडकर: राइटिंग्स एण्ड स्पीचेज’ नाम से 22 खण्ड अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किये जा चुके हैं, और इनकी पृष्ठ संख्या 15 हजार से भी अधिक हैं। इस योजना के पहले खण्ड का प्रकाशन आंबेडकर के जन्म दिवस 14 अप्रैल 1979 को हुआ।

इन 22 वोल्युम्स में वोल्युम 14 दो भागों में, वोल्युम 17 तीन भागों में, वोल्युम 18 तीन भागों में व संदर्भ ग्रंथ 2 हैं, यानी कुल 29 किताबे प्रकाशित हैं। 1987 से उनका मराठी अनुवाद करने का काम ने सुरू किया गया है, किंतु ये अभी तक पूरा नहीं हुआ। ‘डॉ॰ बाबासाहेब आंबेडकर: राइटिंग्स एण्ड स्पीचेस’ के खण्डों के महत्व एवं लोकप्रियता को देखते हुए भारत सरकार के ‘सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय’ के डॉ॰ आंबेडकर प्रतिष्ठान ने इस खण्डों के हिन्दी अनुवाद प्रकाशित करने की योजना बनायी और इस योजना के अन्तर्गत अभी तक “बाबा साहेब डा. अम्बेडकर: संपूर्ण वाङ्मय” नाम से 21 खण्ड हिन्दी भाषा में प्रकाशित किये जा चुके हैं। [‘आंबेडकर’ (आ) को ‘अम्बेडकर’ (अ) लिखना अशुद्ध वर्तनी है] डॉ. आंबेडकर की पुस्तकें

यह 21 हिन्दी खंड महज 10 अंग्रेजी खंडो का अनुवाद हैं। इन हिन्दी खण्डों के कई संस्करण प्रकाशित किये जा चुके हैं। आंबेडकर का संपूर्ण लेखन साहित्य महाराष्ट्र सरकार के पास हैं, जिसमें से उनका आधे से अधिक साहित्य अप्रकाशित है। उनका पूरा साहित्य अभी तक प्रकाशित नहीं किया गया हैं, उनके अप्रकाशित साहित्य से 45 से अधिक खंड बन सकते हैं। यानी डॉ बाबासाहब आंबेडकर के लेखन साहित्य से 66 से अधिक खंड बन सकते हैं।


मैंने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का लेखन साहित्य हिंदी विकिपीडिया पर भी लिखा है, जो आपको उनके “भीमराव आम्बेडकर” लेख में “पुस्तकें व अन्य रचनाएँ” विभाग में मिलेगा।


यह भी पढ़े 

 

‘धम्म भारत’ पर मराठी, हिंदी और अंग्रेजी में लेख लिखे जाते हैं :


दोस्तों, धम्म भारत के नए लेख की सूचना पाने के लिए नीचे दाईं ओर लाल घंटी आइकन पर क्लिक करें।

(धम्म भारत के सभी अपडेट पाने के लिए आप हमें फेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *